नए बाईपास काे जाेडने के लिए खुलेगा रेलवे फाटक नंबर 94
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे में किशनगढ़बास रोड से मातोर रोड तक नवनिर्मित बाईपास रोड के बीचोंबीच बंद रेलवे फाटक नं 94 जल्द ही खुलने जा रहा है। खैरथल नगरपालिका चेयरमैन हरीश रोघा ने बताया कि किशनगढ़बास विधानसभा के पूर्व विधायक रामहेतसिंह यादव द्वारा प्रस्तावित बाईपास रोड के बीचोंबीच रेलवे फाटक नं 94 बंद होने से बाईपास पर किशनगढ़ रोड से मातोर रोड तक वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण आमजन को खैरथल कस्बे के मुख्य रेलवे फाटक पर हर समय जाम की समस्या से सामना करना पड़ रहा है । आमजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए खैरथल नगरपालिका चेयरमैन हरीश रोघा ने गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खैरथल पहुंचे केंद्रीय, श्रम, रोजगार, पर्यावरण, वन व जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव के समक्ष पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के नेतृत्व में रेलवे फाटक नंबर 94 को जल्द ही खुलवाए जाने की मांग रखी। जिस पर मंत्री भूपेंद्र यादव ने आश्वासन देकर फाटक नंबर 94 को जल्द ही खुलवाने की बात कही। इस घोषणा के बाद आमजन में खुशी की लहर छा गई है तथा आम लाेगाें ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभार जताया है।