कठूमर वैश्य समाज ने नवसंवत के मौके पर मनाया वैश्य दिवस
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर कस्बे में वैश्य समाज द्वारा नवसंवत के मौके पर प्राचीन गंगा महारानी जी के मंदिर के पास लालदास परिसर में वैश्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर वैश्य समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भारत माता व लक्ष्मी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि प्रथम हिंदू सम्राट विक्रमादित्य जो ,वैश्य समाज से आते थे उनके द्वारा विक्रम संवत चलाए जाने के लिए नव संवत मनाया जाता हैै। और इस दिन भगवान राम व महाराज युधिष्ठिर का भी राज्याभिषेक हुआ था। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष लोकेश जैन, सुभाष अग्रवाल, संजय कुमार जैन, कैलाश जैन, अनिल किशन ठाकुरिया, राजीव खंडेलवाल, गगन दुसाध, रमाकांत खंडेलवाल, राजेंद्र जैन, पिंटा अग्रवाल, जितेंद्र सौंख, छैल बिहारी अग्रवाल, दीपेश खंडेलवाल, नारायण बोली, अमित अग्रवाल, अशोक बजाज, रमन लाल गुप्ता, राजू काकरोली, गोपाल खंडेलवाल, पूरण खंडेलवाल, अशोक टिटपुरी, बनवारी कायथवाल, रामअवतार खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे। अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।