आदर्श समाज समिति इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में 1 सितम्बर को होगा प्रतिभाओं का सम्मान
अधिवेशन में विश्व में फैल रही अशांति पर होगी विशेष चर्चा
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ गाँधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन 01 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि अधिवेशन में देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, कालाबाजारी, भ्रष्टाचार व दलितों और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर चर्चा की जायेगी। विश्व में फैल रही अशांति पर भी विशेष चर्चा की जायेगी। समाजसेवी और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बजरंग लाल गाँधी की पुण्यतिथि पर शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, पत्रकारिता, हस्तकला, समाज सेवा और दर्शन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को गाँधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। गाँधी सेवा रत्न अवार्ड दिये जाने वाली प्रतिभाओं का चयन समिति द्वारा किया जायेगा। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, राजेंद्र कुमार, चाँदकौर, सुनील गाँधी, सोनू कुमारी, दिनेश कुमार, पिंकी नारनौलिया, अंजू गाँधी, रवि कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।