डीजल पैट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में सौंपा ज्ञापन
रूपवास भरतपुर
रूपवास 01 जुलाई। केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से कमडतोड महंगाई के दौर में भी डीजल पैट्रोल उत्पादों की दरों में भारी वृद्धि किए जाने पर ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को धरना प्रदर्शन के पश्चात वहां की तहसीलदार सुश्री अलका श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर महामारी व कमरतोड महंगाई और मोदी सरकार की दमनकारी नीतीयों से त्रस्त जनता को राहत दिलाने की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजयसिंह एडवोकेट, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष चंद्रेश राजावत, प्रवीण अंधाना, ब्लाॅक अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, सुरेश पंच, सोनूशर्मा, पालिका सदस्य विजयलक्ष्मी, नवनीत डागुर, पूरनसिंह, गोरधनसिंह फौजी, हेमू गोयल, सरपंच सचिन गोयल, अभिषेक कटारा, विनोद शर्मा, हृदेश खतौलिया, आदि भी मौजूद रहे। विधायक अमरसिंह भी पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित लोगांे को संबोधित करते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि अच्छे दिनों के सपने दिखाकर व महंगाई कम कर और काले धन को देश में लाने व बेरोजगार युवकों को करोडों नौकरीयां देने जैसे लुभावने वादे कर सत्ता हथियाने के बाद मोदी सरकार किसानों मजदूरों महिलाओं व बेरोजगार युवाओें सहित आम आदमी व छोटे व्यवसाईयों पर भारी दमन कर शोषण करने लगी है।
उन्हांेने बताया कि मोदी सरकार से पूर्व जब आज से कई गुना अधिक महंगी रेट पर क्रुड आॅयल मिल रहा था तब आज से काफी सस्ता डीजल और पैट्रोल बेचा जा रहा था और आज जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रुड आयल के भाव औंधे मुंह गिरे हुए है तब यह सरकार डीजल पैट्रोल की रेंटों को आसमान की उचाईयों पर ले जाने पर तुली हुई है। जिससे किसानों व कृषि और अर्थव्यवस्था सहित देश के ट्रांसपोर्टेशन कारोबार पर काफी विपरीत असर पड रहा है। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 2014 में पैट्रोल पर उत्पादक शुल्क 9 रूप्ए 20 पैसे व डीजल पर 3 रूप्ए 46 पैसे प्रति लीटर था। जिसे मोदी सरकार ने बढाकर अब पैट्रोल पर 23 रूप्ए 78 पैसे व डीजल पर 28 रूप्ए 37 पैसे प्रति लीटर की अतिरिक्त बढोतरी कर दी है। जिससे सरकार ने 18 लाख करोड रूपए का मुनाफा कमाया है।
राजीव झालानी की रिपोर्ट