बयाना मे एसबीआई बैंक शाखा का शुभारंभ
बयाना भरतपुर
बयाना 01 जुलाई। कस्बे में बुधवार को एसबीआई बैंक की एक और शाखा का शुभारंभ पूजा अर्चना के पश्चात विधिवत रूप से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में उपखंड अधिकारी सुनील आर्य व विशिष्ट अतिथी के रूप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद रूदावल तथा चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा.भरत मीणा मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक प्रदीप सिंघल ने बताया कि इस दिन राजस्थान प्रदेश में एसबीआई बैंक की ओर से अपने कार्य का विस्तार करते हुए 9 नई शाखाऐं खोली गई थी। जिनका वर्चुअल उद्घाटन एसबीआई के चैयरमेन रजनीश कुमार ने आॅनलाइन करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को बैंक की योजनाओं के अनुसार काम करते हुए बैंक उपभोक्ताओं व जरूरतमंद लोगों को बैंकिंग संबंधी सुविधाऐं आसानी से उपलब्ध कराने और सभी उपभोक्ताओं से बेहतर संबंध व समन्वय स्थापित करने की बात कही।
शाखा के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद लोगों व बैंक उपभोक्ताओं का स्वागत करते हुए शाखा प्रबंधक प्रदीप सिंघल ने बैंक की विभिन्न ऋण व जमा एवं अन्य बैंकिंग योजनाओं व सुविधाओं तथा डिजीटल बैंकिग की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सभी योजनाऐं और लेनदेन का कार्य बडे ही सुरक्षित तरीके से और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर किए जाते है। इस शाखा में ग्राहकों की सुविधा के लिए दो एटीएम भी लगाए गए है तथा वाहन पार्किंग आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। गौरतलब रहे बयाना मंे आर्य समाज रोड स्थित 50 वर्ष से भी अधिक पुरानी एसबीआई बैंक शाखा में कार्यभार काफी अधिक होने और वहां जगह व पार्किंग सुविधा का अभाव होने से बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानीयों का सामना करना पडता था। यहां पूर्व में खोली गई एसबीआई बैंक की एक उपशाखा को कुछ समय बाद बंद कर इसी शाखा में समायोजित कर दिया था। जिससे ग्राहकों की परेशानीयां और ज्यादा बढ गई थी। पेंशनरों व ग्राहकों की सुविधाओं व समस्याओं को लेकर बैंक उपभोक्ताओं व पेंशनरों सहित व्यापारीयों की ओर से काफी समय से कस्बे में एक और बैंक शाखा खुलवाए जाने की मांग की जा रही थी।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट