लुपिन ने मनाया महिला दिवस, महिलाओ को दिया तुलसी माला बनाने का प्रशिक्षण
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत कामां परियोजना क्षेत्र के ग्राम नगला हरचंद में तुलसी माला का कार्य करने वाली 30 महिलाओं को आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित की गई तुलसी माला बनाने की नवीन तकनीकी युक्त मशीन का प्रायोगिक प्रदर्शन आईआईटी दिल्ली के इंजीनियर यशवंत जी के निर्देशन में किया गया। महिलाओं को तुलसी माला के काम में आज के समय में मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने व गुणवत्तापूर्ण तुलसी माला बनाने जिससे कि कम समय में आमदनी में बढ़ोतरी हो इन चीजों को ध्यान में रखते हुए आईआईटी दिल्ली द्वारा तुलसी माला बनाने के लिए मशीन तैयार की गई है जिसके प्रायोगिक प्रशिक्षण को महिलाओं द्वारा गंभीरता से मशीन के कार्य करने की प्रक्रिया को समझा गया तथा खुद भी मशीन को चला कर देखा गया। प्रशिक्षक के रूप में आईआईटी दिल्ली के इंजीनियर यशवंत व नदबई से श्रीमती ओमवती उपस्थित रही। इस अवसर पर लूपिन संस्था के महिला गतिविधि कार्यक्रम सह प्रभारी पुनीत वर्मा द्वारा सभी महिलाओं से इस नवीन तकनीक को समावेश करने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान लूपिन कामां खंड समन्वयक श्याम सिंह व फील्ड सुपरवाइजर रवि कुमार उपस्थित रहे।