48 ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने पूर्ण रूप से पाक्षिक बैठक का किया बहिष्कार
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह) मुण्डावर पंचायत समिति अंतर्गत 48 ग्राम पंचायतों के सरपंच , पंचो व उप सरपंचों ने पाक्षिक बैठक का पूर्ण रूप से शुक्रवार को बहिष्कार किया । ग्राम पंचायत सोडावास, माजरी खोला, करनिकोट, जसाई, राजवाड़ा, बधिन, शामदा, झझारपुर, हटूंडी, पीपली व सभी शेष ग्राम पंचायतों के सरपंचों, उपसरपचो व पंचों ने विभिन्न मांगों को लेकर पाक्षिक बैठक का बहिष्कार किया। सरपंच संघ अध्यक्ष दिलीप यादव मुण्डावर ने बताया कि पंचायती राज विभाग में विगत 2 वर्षों में केंद्रीय वित्त आयोग की राशि के अतिरिक्त राज्य वित्त आयोग का रुपया ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित नहीं किया गया तथा राज्य वित्त आयोग पंचम की सिफारिश के अनुसार वर्ष 2019 व 20 में 4000 करोड़ रूपया का स्थानांतरण ग्राम पंचायतों में नहीं किया गया । शुक्रवार को 48 ग्राम पंचायतों पर पाक्षिक बैठक के बहिष्कार का असर देखा गया