जयपुर से अपहरण कर लाये युवक कराया मुक्त,पुलिसकर्मी के बेटे सहित 4 गिरफ्तार
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए सांगानेर जयपुर से 6 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण कर लाए व्यक्ति को मुक्त करवाते हुए 4 आरोपी इवोन गाड़ी सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ पुलिस ने थाना सांगानेर जयपुर इलाके से 6 लाख रुपए की फिरौती के लिए एक व्यक्ति को अपहरण कर लेकर आए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक इवोन गाड़ी भी जब्त की है। सूचना देने के बाद सांगानेर थाना पुलिस आरोपियों से शनिवार सुबह जयपुर ले गई। आरोपियों ने पूछताछ मे बतलाया की आरोपियों मे से एक पुलिसकर्मी का पुत्र है ओर वह सिकरी थाने के गाँव सिंगराका-हयातपुर का आरएचएनई वाला है गाँव मे उसका फार्म हाउस है जहां आरोपी अपहृत व्यक्ति को लेकर पहुचे थे ओर यही से वह लोग फिरोती की सौदेबाजी का प्लान बना रहे थे शाम को वह लोग शराब लेने के लिए गोविंदगढ़ आए थे
घटना का विवरण -
थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को उच्चाधिकारियों से मोबाइल से सूचना मिली कि जयपुर से एक गाड़ी में चार-पांच लोग मोनू नाम के एक व्यक्ति का अपहरण कर लाए हैं, जिनकी मोबाइल लोकेशन गोविंदगढ़ के आसपास आ रही है। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तुरंत 2 अलग अलग टीमो का गठन किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही-
सूचना के आधार पर एक टीम को खेडली बहादुर,नसवारी खेडामहमूद की तरफ रवाना किया ओर SHO गोविंदगढ़ पुलिस जाब्ते को लेकर खेड़ा गंदीका रोड पर पहुंची, यहां ग्राम खेड़ा महमूद की तरफ से एक कार सूचना के अनुसार RJ 14-QC-3318 आती दिखाई दी, जिसमें चार-पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। उस गाड़ी को जाप्ता की मदद से प्राइवेट वाहन आगे लगाकर मुश्किल से रुकवाया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें पांच व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र रमेश चंद ब्राह्मण निवासी जगतपुरा थाना रामनगरिया जयपुर, रणजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ओड़ राजपूत निवासी हयातपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर हाल आगरा रोड पुरानी चुंगी विजयपुरा रोड प्लॉट नंबर 4 गणेश वाटिका थाना कानोता, अजय सिंह पुत्र बलबीर सिंह जट सिख निवासी आगरा रोड पुरानी चुंगी रुकमणी नगर थाना कानोता जयपुर, चेतन कुमार पुत्र गिराज प्रसाद जांगिड़ निवासी संतोष वाटिका जयपुर आगरा रोड जयपुर थाना कानोता तथा पांचवे युवक ने एपीएनए नाम वीरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी आनंद नगर भरतपुर वार्ड न 1 खानचन्द फटाखा फ़ेक्ट्री के पास थाना कोतवाली भरतपुर होना पाया जेओ की अभी 75 नवीन एनक्लेव आगरा रोड जयपुर थाना नागौरी खोह जयपुर बताया
सभी व्यक्तियों में से वीरेंद्र उर्फ मोनू शर्मा नाम का व्यक्ति बहुत घबराया हुआ था उसने बताया कि यह चारों व्यक्ति मुझे जयपुर से अपहरण करके लाए हैं जो मुझसे फोन करा कर मेरे घर वालों से पैसे मंगवाने के लिए कह रहे हैं और पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं चारो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन चारो तरफ से घिरे होने के कारण उन्हे भागने का मौका नहीं मिला दस्तयाब शुदा अपहृत वीरेंद्र शर्मा उर्फ मोनू शर्मा व दस्तयाब शुदा आरोपीगण सचिन कुमार रणजीत सिंह चेतन कुमार जांगिड़ अजय सिंह को पुलिस थाना सांगानेर जयपुर को सुपुर्द किया गया
आरोपियों ने अपराध वीरेंद्र उर्फ मोनू शर्मा को अपहरण कर उसके घर वालों को फोन करा कर फिरौती के 6 लाख अपने पेटीएम व फोन पे अकाउंट में डालने की मांग की थी फिरौती की राशि में नहीं देने पर वीरेंद्र उर्फ मोनू शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी आरोपीयो ने 17 जुलाई को करीब सवेरे 10:00 बजे वीरेंद्र उर्फ मोनू शर्मा का जयपुर से अपहरण किया था
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चेतन कुमार पुत्र गिर्राज प्रसाद जांगिड़ निवासी जयपुर वर्ष 2015 में शिवदासपुरा टोल नाका जयपुर से हुई 44 लाख रुपए की लूट का मास्टरमाइंड अपराधी है
गाढ़ित टीम - अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए गठित टीम में थानाधिकारी गोविंदगढ़ सज्जन सिंह नेहरा, ASI श्यामलाल,HC कुंवर सिंह,HC धर्मेंद्र कुमार, अजीत सिंह, विनोद कुमार, बच्चन सिंह, विनोद, रामजीत, देशराज ,गुरपेज सिंह शामिल थे
अमित खेड़ापति की रिपोर्ट