किन्नर समाज ने की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए। आज जगह-जगह देवी मन्दिरों में जली । वहीं, मूर्ति स्थापना को लेकर पंडालों को भी सजाया गया है। शहर में बापूनगर स्थित गुरु किरण बाई आवास प्रांगण में जहां मूर्ति स्थापित है, वहां शारदीय नवरात्र में विधि विधान एव पूजा अर्चना के साथ मूर्ति व ज्योति कलश की स्थापना हुई। जहां दर्शन करने हर साल भक्तों की लाइन लगी रहती थी, वहां इस बार आस्था की जोत जगमगाएंगे। यहां श्रद्घालुओं की नो एंट्री रहेगी। दरअसल चैत्र में लाकडाउन के कारण एक से ज्यादा ज्योति कलश स्थापना की अनुमति नहीं दी गई थी। पण्डित दीपक व्यास ने बताया कि माताजी के प्रांगण में , जहां माता की मूर्ति स्थापित है, वहां भक्तों की एंट्री नहीं होगी। गेट के बाहर ही दर्शन करने दिया जाएगा। हाथ धोने के लिए साबुन, पानी, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। वहीं, गुरु मां की चेला प्रिया बाई ने बताया की इस बार सिर्फ नवकन्या भोज की व्यवस्था की गई ,इस दौरान परी बाई, प्रियंका बाई, माही बाई चांदनी बाई, सोनिया सम्पूर्ण बाई सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद रहे , वही प्रतिदिन प्रांगण में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
परिसर में खड़े होकर दूर से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु