किरन ग्रुप के चेयरमेन रमेश गुप्ता ने छौंकरवाडा कलां कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र को किया कूलर भेंट
छौंकरवाडा कलां सीएचसी पर आदर्श कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित, गुजरात के उद्योगपति नौरतमल गुप्ता की पत्नि गीतादेवी की यादगार में बना विश्राम स्थल
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) किरन गु्रप गांधीधाम गुजरात के चेयरमेन एवं एन.आर.गुप्ता चेरिटेबिल ट्रस्ट के संस्थापक तथा गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी रमेशचन्द गुप्ता के द्वारा भरतपुर जिले के उपखण्ड भुसावर के गांव छौंकरवाडा कलां स्थित राजकीय सामुदायिक अस्पताल पर बनाए गए प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा बनाएं कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र को आदर्श कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित करा दिया,जहां वैक्सीनेशन को आने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं रोगी सहित उनके साथ आने वाले अन्य परिजनों को गर्मी से राहत प्राप्ति को ठण्डा पेयजल व ठण्डी हवा सहित छाया व विश्राम की सुविधां उपलब्ध होगी। किरन ग्रुप के चेयरमेन गुप्ता ने आरओ वाटर कूलर के बाद विश्राम स्थल का निर्माण कराया और अब कूलर भेंट किया,जिसकी चिकित्सा विभाग एवं गांव के गणमान्य नागरिक सहित रोगी एवं वैक्सीनेशन कराने आ रहे लोग आदि किरन ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता की सराहना करने लगे है। एन.आर.गुप्ता चेरिटेबिल ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक एवं भरतपुर के पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी एवं किरन ग्रुप गांधीधाम के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता से ग्रामीणों के द्वारा सीएचसी छौंकरवाडा कलां पर बनाए कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीनेशन कराने वाले 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति तथा रोगी एवं उनके साथ आने वाले परिजन आदि को गर्मी से राहत के लिए कूलर की मांग की,जिस पर उन्होने किरन ग्रुप के गुजरात के प्रमुख उद्योगपति एवं किरन ग्रुप के संस्थापक नौरतमल गुप्ता की धर्मपत्नि श्रीमती गीतादेवी के यादगार में साल 2020 में सीएचसी पर जनहित में मय चबूतरा के टीन सेडनुमा विश्राम स्थल का निर्माण कराया और विश्राम स्थल पर रोगी व आमजन को बैठक व्यवस्था के लिए सीमेन्ट की थ्रीशीटर आठ कुर्सियां,मय आरओ वाटर कूलर,पंखे,एक कूलर आदि उपलब्ध कराए। सीएचसी के प्रभारी डाॅ.सोवित जैन ने भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता से सीएचसी पर आदर्श वैक्सीनेशन केन्द्र एवं रोगियों को गर्मी से राहत से राहत दिलाने के लिए कूलर का आग्रह किया। जिस पर किरन ग्रुप के चेयरमेन एवं भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता ने आदर्श वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित एवं कूलर की स्वीकृति प्रदान कर दी। वैक्सीनेशन केन्द्र को आदर्श बना कर एक बडा वाला कूलर सीएचसी को भेंट किया गया। कूलर को भंेट करते समय सीएचसी के प्रभारी डाॅ.सोवित जैन,जवाहर नवोदय स्कूल के प्राचार्य रोहित सारस्वत,नरेन्द्र कुमार शर्मा,शिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल आदि के समक्ष भेंट किया। कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर ठण्डी हवा वाला कूलर,ठण्डा आरओ युक्त पेयजल वाला वाटर कूलर तथा छायायुक्त विश्राम स्थल आदि की सुविधाएं उपलब्ध होने पर वैक्सीनेशन कराने वाला एवं रोगी सहित गांव के लोगों ने किरन ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता की सराहना की।
-:::::मुझे मेरी परिजन की जन्मभूमि से लगाव:::::-
किरन ग्रुप गांधीधाम गुजरात के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता ने बताया कि हमारे परिवार को निकास राजसथान प्रान्त के भरतपुर जिले के गांव छौंकरवाडा कलां से है,भले ही मेरा जन्म गांधीधाम में हुआ,पर मुझे परिवार के बुर्जगों की जन्मभूमि से बहुत लगाव है,जहां कभी हमारे दादा-परदादा का जन्म हुआ और उनका लालन-पालन हुआ। उन्होने कहा कि गांव छौंकरवाडा कलां को आदर्श गांव के श्रेणी मे लाने के प्रयास कर रहा हूं,साल 1997 से आज तक मोक्षधाम,श्री शक्तिधाम माता मन्दिर,विश्राम घर,साल 2015 से गांव के समस्त सरकारी स्कूल में शैक्षिक उपकरण,फर्नीचर,वाटर कूलर,कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों को यूनिफार्म व पाठयसामग्री वितरण,जवाहर नवोदय स्कूल में डीपवोर,सरकारी अस्पताल में छाया,पानी,बैठक आदि की सुविधा,श्रीराधा-कृष्ण मन्दिर में सहयोग,साल 1997 से प्रतिसाल दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आदि उल्लेखनीय काम कराए। साथ ही अलवर जिले के गांव बहतूकलां स्थित श्री माता धौलागढ मन्दिर पर भूमि से पर्वत की चोटी तक सीसी सडक एवं 20-20 की क्षमात वाला महिला-पुरूष के शुलभ शौचालय,आधा दर्जन कमरा निर्माण आदि सहित माता धौलागढ के क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए यूनिफार्म व पाठयसामग्री उपलब्ध कराई।