कोरोना गाइडलाइनो की पालना करते हुए मनाई भगवान परशुराम जयंती
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजगढ़ कस्बे के गोविंद देव बाजार स्थित ब्राह्मण धर्मशाला राजगढ़ मे अक्षया तृतीया पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव राजेश शर्मा ठेकेदार की अध्यक्षता व ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाश दास के मुख्य आतिथ्य में बहुत ही सूक्ष्यम रूप से कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मनाया गया। सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री परशुराम जी के चित्र पर चन्दन पुष्प माला व घी का दीपक जला पूजा अर्चना की गई। तत्त्पश्चात 15 मिनिट का संकीर्तन रामधुनी के रूप में किया गया औऱ ककड़ी, चने की दाल व मिश्री का भोग लगा प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव की पूर्व संध्या पर दीपक व मोमबत्ती जलाकर उन समस्त सर्व समाज की परम आत्माओ को श्रदांजलि अर्पित की गई जो कोरोना महामारी से काल का ग्रास बनी और ईश्वर से प्रार्थना की कि शीघ्र इस महामारी से निजात मिले। पूर्व की भांति इस देश में अमन चैन बना रहे। परशुराम जन्मोत्सव पर महंत प्रकाश दास महाराज ने कहा कि आज हम उन विषम परिस्थितियों से गुजर रहे जिनमे सर्व समाज को मिलकर इस कोरोना महामारी में एक दूसरे के प्रति सेवा भाव रखना चाहिए और कोरोना गाइड लाइन की पालना करते रहे। जान है तो जहान है. इस अवसर पर भगवान सहाय, मदनलाल शर्मा, कपिल, दिनेश शास्त्री, वीरेंद्र दाधीच, एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।