आजाद मंच भारत की कोमल शेखावत को जिला अध्यक्ष सीकर पद पर किया मनोनीत
जयपुर (राजस्थान) आजाद मंच भारत गैर राजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यू एस राणा ठाकुर ने मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी देशबंधु जोशी से विचार विमर्श कर सीकर निवासी कोमल शेखावत को जिला अध्यक्ष सीकर के पद पर मनोनीत किया है। आजाद मंच भारत के मंच के राष्ट्रीय महा सचिव शैलेन्द्र आजाद एवं राष्ट्रीय सचिव दिलीप सोलंकी ने कोमल शेखावत की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है। साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी देशबंधु जोशी ने कोमल शेखावत को सीकर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि भारत मे बर्तमान में आरक्षण ओर एस सी एस टी एक्ट ने बहुत ही नुक़सान पहुचाया है । आजाद मंच भारत सीकर जिला अध्यक्ष श्रीमती कोमल शेखावत से उम्मीद की जाती है कि राजस्थान में जिला संगठन का यथाशीघ्र गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। दिलीप सोलंकी ने कहा मंच के राष्ट्रीय मिशन अमीरों से आरक्षण मुक्ति, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का भी अपमान करके संसद में बनाए एसटी एससी एक्ट बिना जांच गिरफ्तारी से मुक्ति, राजनीतिक आरक्षण मुक्त व गरीब अमीर को समान शिक्षा स्वस्थ्य का व्यवसाय करने बन्द निः शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवसायीकरण बंद, न्यायिक स्वास्थ्य शिक्षा से आरक्षण मुक्त भारत निर्माण को लेकर जन जागृति से राजनीतिक बदलाव के प्रयास मिशन को निरंतर जारी रखने की उम्मीद जाहिर की है।