कोटकसिम पंचायत समिति के विभिन्न गांवों के लिए पेयजल योजना हुई मंजूर
विधायक खैरिया की अनुशंसा पर मंत्री बी.डी कल्ला में पेयजल योजना के तहत 7.18 करोड़ की राशि मंजूर की
किशनगढ़बास। विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंसा पर ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बी.डी. कल्ला ने विधानसभा क्षेत्र के 26 गांवो के लिए 7.18 करोड़ की राशि की पेयजल योजना मंजूर की है। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया के अथक प्रयासों से क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बी.डी. कल्ला ने क्षेत्र के गाँव दौलत नगर माजरा 28.92 लाख , जटियाना 43.98 लाख, गोकुलपुर 15.54 लाख, हांसपुर कला 27.73 लाख , हाजीपुर 8.96 लाख , नरवास 26.84 लाख, ग्राम गुणसार 26.78 लाख , बिलाहेड़ी 32.53 लाख तुर्कवास19.05 लाख , खैराल 47.17 लाख , आलमपुर 29.22 लाख , किरवारी 39.06 लाख , लिसानी की 19.37 लाख , कासिमपुर 23.61 लाख , बीरनवास 24.19 लाख , सानोदा 27.50 लाख, राम नगर 22.73 लाख, डीगली 42.76 लाख ,रानीयवास 19.15 लाख, रामपुर की 45.57 लाख, जालका 28.44 लाख , हांसपुर खुर्द 30.23 लाख, शहजादपुर 19.79 लाख, झिरयाना 25.00 लाख , नंगली जाटान 25.32 लाख , बैरवास खुर्द 18.47 लाख की योजना मंजूर की है I मंजूर हुई पेयजल योजनाओं के माध्यम से पेयजल लाइनों से घर घर करीब 3500 पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे I