गायत्री जयन्ती पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया आयोजन
डीग / पदम जैन
ड़ीग -20 जून अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री जयंती के उपलक्ष में रविवार को गायत्री मंदिर डीग में आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ ताराचंद शर्मा और बृजभूषण शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण और विधि विधान से संपन्न करवाया गया ।
इस अवसर पर ताराचंद शर्मा ने कहा कि गायत्री वेद माता और जग जननी है। भारतीय संस्कृति के माता-पिता गायत्री और यज्ञ है ।जो व्यक्ति गायत्री माता का आंचल श्रद्धा पूर्वक पकड़ लेता है वह कभी जीवन में निराश नहीं होता है। आज के दिन ही परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का महाप्रयाण दिवस है। जिन्होंने गायत्री माता के साक्षात दर्शन किए थे। अंत में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में एक वर्षीय साधना करने वाले व गायत्री परिजनों ने पूर्ण आहुति दी ।
इस मोके पर दया चंद्र शर्मा, रमा उपाध्याय, मुकेश सिंह राजपूत ,कैलाश खंडेलवाल ,शशि, सरला, रमन गोस्वामी ,बीना मुद्गल, बबीता कौशल, आशीष शर्मा, विजय मंगल ,बाबू लाल जादौन, प्रदीप मुद्गल, श्यामसुंदर जोशी, सुकमा, अंजू, भगवानदास ,मुनिया प्रेम प्रकाश शर्मा, नीतू गुप्ता ,भारती राजपूत ,राधिका आदि गायत्री परिजन मोजूद थे।