ड़ीग के विश्व प्रसिद्ध जलमहलों में आज योग प्रदर्शन, ब्रज रसिया और कत्थक नृत्य आज
डीग / पदम जैन
ड़ीग -20 जून केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस वर्ष 21 जून को 'योग एक भारतीय विरासत' अभियान के तहत 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' को
मनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत देश में 75 सांस्कृतिक स्थलों पर योग दिवस मनाया जाएगा जहां 45 मिनट योग तथा इसके उपरांत 30 मिनट सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। राजस्थान में इसके लिए तीन स्थान चुनें गये हैं - चित्तौड़गढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़ दुर्ग तथा डीग महल । ये तीनों केंद्रीय संरक्षित स्मारक हैं।
जल महलो के संरक्षण सहायक मुद्दसर अली ने बताया है कि सोमवार को डीग के जल महल परिसर में योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 7.40 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सामूहिक योग किया जावेगा। इसके के पश्चात् पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के माध्यम से जितेंद्र पाराशर एन्ड ग्रुप द्धारा पौने 8 बजे से 8 बजे तक ब्रज रसिया गायन तथा 8 बजे से 8.15 बजे तक देवेंद्र मंगलामुखी द्धारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया जाबेगा।