जलदाय विभाग ने काटे 28 अवैध नल कनैक्शन वसूली बकाया राशि
डीग / पदम जैन
डीग -20 जून जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग ड़ीग द्धारा कस्बे में अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 28 लोगो के अबैध कनेक्शन काटते हुए 10 हजार 380 रुपये बकाया राशि बसूल की ।
सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली कि कुछ लोगो ने मुख्य राइजिंग पाईप लाईन में से अवैध कनेक्शन कर रखे है। जिस पर कनिष्ठ अभियंता रामचरन मीणा के नेतृत्व में अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाकर कस्बे के दिल्ली दरवाजा, सेठी मौहल्ला, सहारई रोड ,बड़ा मोहल्ला , खाती वाली गली ,लाला वाली गली एवं अन्य जगहों मुख्य राइजिंग पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर अवैध रूप से किए गए 28 नल कनेक्शनों को कटवाकर 10 हजार 380 रूपए की बकाया राशि वसूल की। सहायक अभियंता नारंग ने लोगो को चेतावनी दी है कि यदि अवैध नल कनेक्शन पाया गया तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध कनेक्शन काटने की इस कार्रवाई में दान सिंह लक्ष्मण सिंह पूरन सिंह रनपाल सिंह ननुआ राम महावीर प्रकाश सूरजभान दिलीप एवं महेंद्र आदि कार्मिको ने अपना योगदान दिया