पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र में जल मन्दिर का हुआ उद्घाटन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
युवा हिन्दू गौ रक्षा समिति की ओर से मंगलाना रोड़ पर संचालित नवनिर्माणाधीन पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र में स्व. भँवर कंवर धर्मपत्नी ठा. शेर सिंह चौहान की पुण्यस्मृति में उनके सुपुत्र नरेन्द्र सिंह चौहान उर्फ राजू बन्ना द्वारा शीतल जल मंदिर का सम्पूर्ण निर्माण करवाकर उसमें वाटर कूलर स्थापित कराया गया। जिसका विधिवत श्री श्री 1008 राजऋषि समताराम महाराज नांद पुष्कर व निर्माणकर्ता चौहान परिवार के ठाकुर शेर सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह, भोपाल सिंह के कर कमलों से पंडित विमल पारीक ने विधिवत पूजा अर्चना कर सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में ठाकुर मोहन सिंह चौहान, समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद सूरजनारायण रान्दड, माली समाज के अध्यक्ष श्रवण सौलंकी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर समता रामजी महाराज ने कहाँ की गौ माता व जन हितार्थ की जाने वाली सेवा ही सच्ची सेवा है। यही मोक्ष का मार्ग है। उन्होंने कहा की भारत की संस्कृति व संस्कारों से ही नये भारत का निर्माण सम्भव है। अतः सभी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, विजय कुमार लड्ढा, महेन्द्र रान्दड़ , नितेश कुमार जैन, संस्थापक पूरणमल कुमावत, अकिंत तँवर, सचिव प्रवीण चौहन, श्याम सिंह राठौड़, नवीन सोलंकी, सतवीर राठौड द्वारा नवीन शीतल जल मन्दिर के निर्माणकर्ता परिवार के सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर व गौ माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत एवं सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया। समिति द्वारा चल रहे निर्माणत कार्य में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहो का महाराज द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर कर्नल केसरी सिंह, प्रेम प्रकाश मुरावतिया, नारायण सिंह मिंडकीया, घासीलाल भाकर जुसरी, पूर्व सरपंच मंगलाना कुलदीप सिंह, विष्णु झंवर, पार्षद शक्ति सिंह चौहन, महावीर पारीक, सुरेंद्र सोनी, एडवोकेट बजरंग व्यास, नंद सिंह चौहान, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह, बजरंग सिंह मंडोवरी, नन्द सिंह चौहान, मिठू सिंह चौहान, पदम सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान, नरपत सिंह, दातार सिंह चौहान, ओमप्रकाश राठी, नवरत्न व्यास, हज़ारी गुजर, सुनील महेश्वरी, मुकेश सिघाडीया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।