इंदिरा हैप्पी स्कूल खैरथल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के प्राइवेट स्कूलों में अग्रणीय विद्यालय इंदिरा हैप्पी स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव में प्रतिभावान छात्र - छात्राओं का सम्मान किया गया।
विद्यालय के निदेशक पंकज खुराना ने बताया कि विद्यालय की फाउंडर श्रीमती इंदिरा पाल खुराना एवं प्राचार्या श्रीमती ज्योति खुराना की मौजूदगी में विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में कश्मीरी डांस,रिचा एण्ड ग्रुप द्वारा लावणी डांस, वेदिता एण्ड ग्रुप द्वारा गुजराती डांस, हर्षिता एण्ड ग्रुप द्वारा राजस्थानी डांस, संध्या एण्ड ग्रुप द्वारा हारर डांस किया। समारोह में मिस्टर एंड मिसेज हैप्पी किड्स में नक्ष एवं चेष्टा विजयी रहे। इन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय स्टाफ श्रीमती ज्योति खुराना,नीतू शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, पारूल तिवारी,मोना कानानी,मंजू गुप्ता, कविता चौहान, महिमा झांगानी,निशा मंगलानी, चांदनी मंगलानी निकिता गुप्ता सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने वार्षिक उत्सव में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कस्बे के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। विद्यालय निदेशक पंकज खुराना ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन हर्षिता बाबानी एवं रिद्धिमा शर्मा ने किया।