उपखंड अधिकारी ने मेला मैदान में चार अतिक्रमणकारियों के चालान काट कर 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
डीग / पदम जैन
ड़ीग -20 जून ड़ीग यंहा उप खंड अधिकारी हेमंत कुमार ने रविवार को कस्बे के मेला मैदान की भूमि पर लकड़ी ,पत्थर,बजरी ,ईंट डाल कर किये गए अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटकर अपने अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में दो आरा मशीन संचालकों व दो बिल्डिंग मैटेरियल वाले दुकानदारों के एक -एक हजार रुपए के चालन काटे जाकर उनको मेला मैदान डीग की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाये जाने के निर्देश दिए गये। जिस पर अतिक्रमणकारियों ने चौबीस घंटे का समय मॉगते हुए स्वयं अपने अतिक्रमणों को हटाये जाने की बात कहे जाने पर आश्वासन दिया ।जिस उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार द्धारा चौबीस घंटे में उक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की दशा में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को उक्त सभी अतिक्रमणों को हटाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।
उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार द्वारा रविवार को कोरोना वेक्सीनेशन की 18 बर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओ के लिए वनाये गए चार टीका केंद्रों ककड़ा, बेढम, पांहोरी एवम कस्बे में मेला मैदान स्थित नगरपालिका डीग का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पीईओ को अधिक से अधिक वेक्सीनेसन कराने में सहयोग किये जाने के निर्देश भी दिए गये। डीग उपखंड में रविवार को 11 स्थानो पर कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए।