कोटकासिम तहसीलदार ने ग्राहक बन दुकान पर की छापेमारी
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) काफी दिनों से मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार को खुद तहसीलदार ने ग्राहक बन दुकान खुलवाई और खुलने पर सील लगा दी। कुछ दिनों से लगातार यह सुनने और देखने में आ रहा था कि दिन में कुछ दुकानदार शटर नीचे कर दुकान के अंदर बैठे रहते हैं और ग्राहको द्वारा आवाज देने पर शटर खोलकर सामान दे देते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए रविवार को तहसीलदार भरतलाल कटारा व अन्य अधिकारियों ने एक मोबाइल की दुकान के बाहर जाकर एक ग्राहक के रूप में आवाज दी और एक पैन ड्राइव मांगा। आवाज सुनकर दूकान के अंदर बैठे दुकानदारों ने शटर खोल दिया। टीम के सदस्यों ने दुकान में बैठे लोगों को बाहर निकाला और दुकान को सील किया। यही नहीं इस तरह का खेल चारो तरफ चल रहा है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन टीम बनाकर पकड़ रहा है और उनके प्रतिष्ठानों को सील कर रहा है।