RAS भर्ती विवाद: आप का छात्र संगठन CYSS प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज जमना कुमारी कीर ने तख्तियां लेकर किया विरोध प्रदर्शन
जयपुर:- राजस्थान के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों से जुड़ा RAS भर्ती विवाद तूल पकड़ा जा रहा है। मंत्री के 3 रिश्तेदारों के RAS भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में 80 फीसदी नंबर आने से ये विवाद शुरू हुआ था। आम आदमी पार्टी राजस्थान की छात्र संगठन की CYSS की प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज जमना कुमारी कीर ने तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जमना कुमारी कीर ने ट्वीट करके कहा RAS परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई एवं मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। केवल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदार होना काफी है। डोटासरा ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। पुत्रवधू प्रतिभा व उसके भाई-बहन को साक्षात्कार में 80-80 अंक दिलवाये हैं। सरकारी भर्ती परीक्षाओं में साक्षात्कार का सिस्टम खत्म किया जाए'' अब किसान का, गरीब का, दलित का बेटा मेहनत करके आगे आने लगा। उससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है।