गुरु पूर्णिमा पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, गुरुओं के चरण पूजन कर की आशीष प्राप्ती
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र में संचालित पवित्र मनन दीप द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के तहत गुरू देव भास्कर ने अपने गुरु मान सिंह के साथ सौ वर्षीय गुरु मंगत राम भाकरी वाले जिनको मां गायत्री की विशेष शक्तियां और सिद्धि प्राप्त है। उनके चरण पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं हितेश शास्त्री और उनकी टीम के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन किया गया। इस दौरान संत मंगतराम महाराज ने कहा कि भक्ति और सेवा के बिना सब का जीवन बेकार है। वहीं गुरुदेव मान सिंह ने कहा कि जीवन में हमेशा ऐसे धर्म के कार्य अवश्य करने चाहिए,जिसमें लोगों का भला हो,समाज का भला हो।
कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन पवित्र मनन दीप संस्थान के सदस्यों द्वारा गुरुदेव भास्कर भारद्वाज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरुदेव भास्कर ने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के भाव, समर्पण, प्रेम, भक्ति के रिश्ते को समर्पित पर्व है। गुरूदेव ने अपने सभी शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए उनसे धर्म के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। साथ ही पवित्र मनन दीप के सेवादार कालु राजा, पवन उर्फ गोली प्रजापत, पवन योगी, पंकज पवांर द्वारा मेरा कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे......जैसे सुंदर गुरु महिमा के भजनों का गुणगान किया। गुरु महिमा से औत प्रोत भजनों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान सत्संग मंडल सहित सतगुरु मंगतराम महाराज, गुरुदेव मानसिंह,गुरुदेव भास्कर, हितेश शास्त्री, मनीष शास्त्री, संदीप शास्त्री, अभिषेक शास्त्री सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।