जल एवं मुद्रा संरक्षण के तहत एनीकट खुदाई का कार्य किया शुरू
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत कुंडला के गांव देवती में वर्ल्ड विजन इंडिया एवं रोका के तहत सोमवार को एनीकट एवं जोहड़ खुदाई कार्य का उद्घाटन किया गया। साथ ही विश्व महिला दिवस के मौके पर ग्रामीण महिलाओं के साथ उत्साह पूर्वक समारोह मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महंत जयरामदास स्वामी थे। अध्यक्षता कुंडला ग्राम पंचायत के सरपंच राकेश कुमार बैरवा ने की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जल एवं मृदा संरक्षण की जानकारियां दी गई ।इस अवसर पर कार्यक्रम रोका की असिस्टेंट मैनेजर सुश्री शेफाली सक्सेना ,वर्ल्ड विजन इंडिया मैनेजर मोनालिसा वास ,मैनेजर पवन डेनियल वास, कोऑर्डिनेटर राहुल पांडे, स्कूल प्रिंसिपल , ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश धौलान ,वर्ल्ड विजन इंडिया के जस्टिन रॉयल स्टैंली ,जल प्रबंधन समिति के बबली राम मीणा ,व रमेश चंद सैनी आदि व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन मार्शल रोबिन वर्ल्ड विजन कार्यकर्ता द्वारा किया गया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट