नाथलवाडा सीएचसी में 120 लोगों को लगाई वैक्सीन
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) गांव नाथलवाडा के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सकट सीएचसी की और से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मंडावरी द्वारा फीता काटकर किया गया। सकट सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज मीणा ने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। नाथलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 120 लोगों को कोररोना टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नाथलवाडा ग्राम पंचायत के गांव नारायणपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शिविर आयोजित होगा। नाथलवाडा में आयोजित शिविर के मौके पर ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर शर्मा एएनएम उगंती मीणा प्रधानाचार्य अर्जुन लाल मीणा विजय शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया जांगिड़ कविता मीणा आशा सहयोगिनी संतरा जांगिड़ बत्तों मुकेश मीणा चंद्र प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट