शिक्षा मंत्री डोटासरा के बयान पर पंचायत सहायकों में भारी आक्रोश, बयान की निंदा कर जताया विरोध
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पंचायत सहायकों को नियमित करने के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में यह बताए जाने पर कि पंचायत सहायकों को नियमित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है । का राजस्थान विद्यार्थी मित्र ग्राम पंचायत सहायक संघ उपतहसील जनुथर ब्लॉक डीग के पदाधिकारियों ने बैठक कर कड़ा रोष एवं विरोध जताया है।विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के जिला प्रवक्ता नरेंन्द्र सिनसिनी ने कहा है कि शिक्षा मंत्री के इस बयान से पूरे प्रदेश भर के 27 हजार पंचायत सहायको मे शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के प्रति भारी आक्रोश हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायको को नियमित करने का वादा किया था। जिसको लेकर सरकार ने पंचायत सहायक सहित अन्य संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए मंत्री बी डी कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी बना रखी है। लेकिन अभी तक उस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचाई है कि सरकार को इन संविदा कर्मियों के लिए क्या करना है ।उक्त कमेटी में शिक्षा मंत्री भी सदस्य के रूप में है ।जबकि कमेटी अध्यक्ष बी डी कल्ला ने विधानसभा सत्र के आरम्भ होने से पूर्व संघ की प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारियों को बताया था कि संविदा कर्मियों के लिए जल्द ही सरकार कुछ अच्छा करने जा रही है। लेकिन अब विधान सभा में शिक्षा मंत्री के दिये इस बयान के बाद सभी संविदा कर्मियों सहित विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायको एवं पेराटीचरों में शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। लिहाजा अबआने वाले दिनों में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक सहित समस्त संविदा कर्मी सरकार का हर जगह विरोध करेंगे तथा उपचुनावो में सरकार को आईना दिखाएंगे। ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम ने बताया कि सरकार सत्ता में आने से पहले संविदा कर्मियों को नियमित करने का झांसा देकर चुनाव जीतने के बाद अपने वायदे से पलटना विद्यार्थी मित्र, पंचायत सहायकों के साथ धोखा है इसके विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 15 मार्च को राज्य विधान सभा का घेराव किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक के सभी पंचायत सहायक राहुल श्योरावली, रवि जनुथर ,विनोंद ,गिरवर ,महेश,पीतम ,नटवर ,कैलाश ,होशियार ,राम पटेल ,ज़ितेन्द्र ,चन्दपाल ,खगेश ,शुरजभान ,चानर्शेखार ,संजय आदि मोजूद थे।