जयपुर जिले का सबसे बड़ा दूषित शहर कोटपूतली
कोटपूतली (जयपुर, राजस्थान) नेशनल हाईवे पर स्थित उभरता हुआ कस्बा एवं उप जिला कोटपूतली में बढ़ती हुई आबादी, परिवहन के साधनों, बाजार की बिगड़ी व्यवस्थाओं, फेलते कचरे के ढेर को देखते हुए यह साफ हो रहा है कि स्वच्छता व पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को नही सुधारा गया तो आगामी समय में जयपुर जिले का सबसे बड़ा दूषित शहर होगा। शहर के नेशनल हाईवे के दोनों तरफ तथा आस पास निकलने वाले सभी बाजार , गलियों, संपर्क सड़कों पर देखे गए गंदगी के ढेर , गंदे नालों, उड़ती धूल, कचरे के अवशेषों से यह साफ नजर आ रहा है कि कोटपूतली सबसे बड़ा दूषित शहर है, लोगों पर प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों के लक्षण पर्याप्त मात्रा में दिखाई देने लगे हैं फुटपाथ पर बिक्री करने वाले लोगों, ठेला, थड़ी, के साथ ही रोज घंटों लगने वाले रोड़ पर जाम से जितना आम जन परेशान हैं उससे भी कही अधिक यहां फैलता प्रदुषण खतरा बनता जा रहा है, प्रकृति प्रेमी व पर्यावरणविद् राम भरोस मीणा ने शहर व आसपास फैलते पर्यावरणीय प्रदुषण के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि शहर व शहर में निवास करने वाले लोगों के जीवन रक्षा के लिए यहा की पर्यावरण को लेकर बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही आगामी विकास को मध्य नज़र रखते हुए पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति कार्य करना बहुत जरूरी है जिससे शहर की स्वच्छता के साथ ही आम जन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।