मिर्जापुर के राजकीय विद्यालय खेल मैदान से ग्राम पंचायत ने हटवाया अतिक्रमण
शाहजहांपुर (अलवर, राजस्थान/चरणसिंह चौधरी) हुलमाणा ग्राम पंचायत के गांव मिर्जापुर के राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर लंबे अर्से से कुछ दबंग अतिक्रमियों द्वारा किये अतिक्रमण को ग्रामपंचायत सरपंच किरणबाला व प्रतिनिधि एडवोकेट नरेन्द्र धनवाल की मौजूदगी में हटवाकर गुरूवार को खेल मैदान की पैमाईश करा कर जेसीबी से चार दिवारी की नींव खुलवाई गई। स्थानीय सरपंच किरण बाला के अनुसार करीब तीन दशक से राजकीय खेल मैदान पर पत्थर, ईंधन डाल कर कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था।
मुण्डावर उपखण्ड स्तरीय प्रशासन के प्रयासों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा पाया था। इस सत्र हुलमाणा कलां ग्रामपंचायत के नये गठन के अन्तर्गत आये मिर्जापुर गांव की मूल निवासी किरण बाला के सरपंच निर्वाचित होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों व अतिक्रमणकारियों से समझाईश कर अतिक्रमण को हटवाने में सफलता पाई। साथ ही अतिक्रमण हटाने के साथ
खेल मैदान की चार दिवारी निर्माण के लिए 7 लाख की राशि मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी द्वारा स्वीकृ त की होने के चलते चार दिवारी के लिए सीमा को चिन्हित कर जेसीबी से नींव खुदवाई गई। इस अवसर पर पलावा सरपंच मनोज चौधरी, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट नरेन्द्र धनवाल, विजयसिंह यादव, राजेन्द्र सिंह चौहान, मदनलाल मीणा, रायसिंह चौधरी, रवि यादव, बलवंत यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे।