जीएसटी 12 प्रतिशत कपड़े एवं जूतों पर करना जनता के साथ धोखा महंगाई बढ़ी- मिश्रा
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने संवाददाता भेंट में बताया कि कपडे और जूतों पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना मुष्किल हो जायेगा।
क्योंकि इस वक्त पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर और खाद्य सामग्री की महंगाई से पूरे देश की जनता दुखी और परेशान है। अब केन्द्र सरकार 1000 रूपये तक के जूते व कपड़े खरीदने पर जीएसटी स्लेब 5 से 12 प्रतिषत बढ़ा रही है। इससे 1000 रूपये के कपडे या जूते खरीदने पर आम आदमी से 120 रू. टैक्स के रूप में केन्द्र की भाजपा सरकार वसूल कर रही है।
भाजपा के नेता बडे-बडे बोल बोलते हैं। झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं को जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। केन्द्र सरकार का जुल्म अब सहन के बाहर है। केन्द्र सरकार द्वारा कपड़े और जूतों पर जीएसटी बढ़ाने से सबसे ज्यादा असर आम उपभोक्ताओं पर पडेगा।
एक ओर पेट्रोल व डीजल पर केन्द्र सरकार द्वारा एक्साईज डयूटी लगातार बढ़ाई जा रही है।गैस सिलेण्डर पर 103 रू. हाल ही में बढाये हैं। घरेलू गैस की सबसीडी खत्म हो चुकी है। फुटपाथ ढाबा, रेस्टोरेन्ट, होटल , इन सब पर कमर्शियल सिलेण्डर काम आता है। जिसकी दरों में वृद्धि करने से अब हर चीज महंगी हो जायेगी।
केन्द्र की मोदी सरकार को लोगों के आंसू दिखाई नहीं दे रहे है । किसानों को कुचलकर मार दिया और अन्त में माफी मांग कर केन्द्र सरकार अपने पाप धोना चाहती है। देश प्रदेश की जनता इन्हें आने वाले चुनावों में कभी माफ नहीं करेगी। केंद्र सरकार के महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन आगामी जयपुर में किया जाएगा।