पहाडी अभिाभाषक संघ की ओर से कामा जिला बनाने की मांग
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) कामां को जिला बनाने के समर्थन में पहाड़ीअभिभाषक संघ की ओर से गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव को संघ के अघ्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया है।अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सतीश चंद बुन्देला ने बताया है की कामंा उतरप्रदेश व हरियाणा सीमा से कामां व पहाडी तहसील क्षेत्र सटा हुआ है। यह क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से अति सवेन्दनशील है। कामां बृज संस्कृति का संगम स्थल है।जिसके जिला बनने से विकास की सम्भावनाऐ बढ जावेगी। साथ बल्लभ समप्रदाय की पंचम पीठ व सप्तम पीठ धार्मिक एव पयर्टन की दृष्टि से पोराणिक एंव एतिहासिक स्थल है। कामां से डीग 22 नगर मात्र 37 किलोमीटर दूर है इसके दूरस्थ स्थानो में नांगल घाटमीका धोलेट की दूरी मात्र 40-50 किलोमीटर है। इस लिए कामां की केन्द्रिय होने के कारण कामा को नवजिला गठन आवश्यक एंव क्षेत्र आमजन के हितार्थ उचित है। इस मोके पर अध्यक्ष सतीश चंद बुन्देला अशोक कुमार शर्मा, जगदीश सिह, कुलदीप सिह प्रहलाद सिह सतीश शर्माह हुसेन खॉ प्रमोद कुमार शर्मा, आदि एडवोकेट मोजूद थे।