स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत कोराना संकट से बचाव के सम्बन्ध में कोविड कार्यशाला का हुआ आयोजन
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) राजीव गांधी सेवा केन्द्र बर्डोद पर सुबह 11 बजे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत कोराना संकट से बचाव के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें ट्रेनर अनील कुमार ने मौके पर मौजूद कोर कमेटी के सदस्यों सहित लोगों को कोराना से बचाव ए़ंव लक्षण की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने कार्यवाहक पीइओ गुगनराम सैनी, बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया को कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा सही मानिटरिंग नहीं करने, चिकित्सालय में रसूखदारों को तत्काल वैक्सीन लगाने, ए़ंव बर्डोद चिकित्सालय को आवंटित वैक्सीन बहरोड चले जाने की समस्या से अवगत कराया। मौके पर पीइओ गुगनराम सैनी ए़ंव सरपंच पूजा निंभोरिया ने पंचों को समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता, क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव, एलडीसी श्रमिला यादव, नरेगा सचिव किशनलाल, वार्ड पंच मनफूल सैनी, श्याम सिंह, अशोक जांगिड़, नवनीत ओला, इशान सिंह, राजेश कुमार, पं बब्ली, विक्रम यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।