गांव के लोगों को अब गांव में ही मिलेगा शहरो जैसा ईलाज, विधायक ने किया सीएचसी का उद्घाटन
अलवर,राजस्थान / राजेंद्र मीणा
सकट (19 नवंबर) कस्बा स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने फीता काटकर किया। वहीं समारोह की अध्यक्षता सरपंच मालती देवी सैनी की। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि सकट गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध होने से अब सकट गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को ईलाज के लिए राजगढ़ बांदीकुई व अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें शहरों के अस्पतालों जैसी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए विधायक कोटे से 4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लैब के उपकरण व फर्नीचर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नल योजना शुरू कराने। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही नर्सिंग स्टाफ लगवाने की घोषणा के साथ ही सकट से जैसया की ढाणी अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर 11लाख रुपए की राशि से सीसी सड़क बनवाने की घोषणा भी की।
वही उद्घाटन समारोह के दौरान सकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए संस्था माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि राजगढ़ द्वारा रक्त जांच के लिए सीबीसी मशीन सैनिटाइजर फुटवियर मशीन व मार्क्स उपलब्ध करवाएं गए। इस मौके पर सीएससी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा, संस्था माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि राजगढ़ के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, पूर्व वार्ड पंच रामकरण सैनी, समाजसेवी फूलचंद सैनी, नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, बीधोता सरपंच कमलेश मीणा, कुंडला सरपंच राजेश कुमार बैरवा, राजपुर बड़ा सरपंच अंजना शर्मा, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, मनोज केजरीवाल, राजेंद्र मीणा, घासीराम पंच, रामअवतार ठेकेदार, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र मीणा, समाजसेवी हरिओम पांडू, डॉक्टर कमल शेट्टी, अशोक कुमार गुर्जर, बाबूलाल चौबे, गोपाल प्रसाद लाटा, रामकेश मीणा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।