बुगाला में बावलिया बाबा की हवेली को म्यूजियम में तब्दील देखकर खुश हुए क्षितिज
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी / सुमेर सिंह राव
राजस्थानी फिल्मों के जाने माने अभिनेता व निर्देशक क्षितिज कुमार एक ओर फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में बुगाला आए।वहां पर बावलिया बाबा की पैतृक हवेली को म्यूजियम में तब्दील देखकर बहुत प्रसन्न हुए। 11 साल पहले इसी हवेली में वे फ़िल्म बावलियो पंडित पार्ट 2 की शूटिंग के दौरान आए थे।गणेश नारायण जनसेवा ट्रस्ट के भंवर सिंह शेखावत,लोकसेवा ज्ञान ट्रस्ट के दिनेश सांखला,
प्रधानाध्यापक एमडी गुप्ता, ब्रह्मानन्द सैन,रामगोपाल पारीक, आर्टिस्ट जुगलकिशोर,सुरेश पारीक,आदि ने फ़िल्म यूनिट का माल्यार्पण कर व साहित्य देकर सम्मान किया। हवेली में उपस्थित लोगों के आग्रह पर फ़िल्म के कुछ दृश्य दोहराए जो शूटिंग के दौरान यहां किए थे।उन्होंने बताया कि वे इस बार पारस देवी प्रोडक्शन के बैनर तले 11 भाषाओं में बनाई जाने वाली फ़िल्म अंजू और मंजू का निर्देशन कर रहे हैं जो फिलहाल हिंदी और राजस्थानी दो भाषाओं में बनाई जा रही है बाद में इसे अन्य भाषाओं में डबिंग की जाएगी।फ़िल्म की सहायक निर्देशक इशिका जैन हैं। निर्माता सन्दीप जैन व प्रोड्यूसर ममता जैन हैं।फ़िल्म की मुख्य अदाकारा वंशिका है जो डबल रोल में नजर आएंगी।इन दिनों यह अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर झुंझुनूं में लोकेशन तलाश रहे है।खेतड़ी,भोपालगढ़ किला, लोहार्गल,किशोरपुरा,गुढ़ागौड़जी, बुगाला,कोलसिया व नवलगढ़ आदि स्थानों का चयन किया है।