कुम्हेर उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा बोली आहार में हो सूक्ष्म पोषक तत्वों का समावेश

कुम्हेर सीडीपीओं महेन्द्र अवस्थी किया जन आन्दोलन व जागरूकता का आव्हान

Mar 25, 2021 - 01:57
 0
कुम्हेर उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा बोली आहार में हो सूक्ष्म पोषक तत्वों का समावेश

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी ) महिला व बाल विकास परियोजना कुम्हेर द्वारा पोषण पखवाडा के तहत कस्वा कुम्हेर स्थित इन्दिरा गांधी पार्क पर पोषण मेले का आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन कुम्हेर के उपखण्ड अधिकारी बर्षा मीणा ने किया। उपखण्ड अधिकारी मीणा ने कहा कि सूक्ष्म पोषक तत्व एवं विटामिन युक्त सन्तुलित आहार की आवश्यकता है,जिस भोजन में सूक्ष्म पोषक तत्वों तथा विटामिन,मिनरल एवं आयरन युक्त पदार्थो के समावेश होना जरूरी है। उन्होने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सामान्य टीकाकरण के साथ -साथ कोरोना वायरस बचाव की वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम पर ध्यान देना होगा और आयु के आधार पर सभी के टीकाकरण कराएं और वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा करे। उन्होने कहा कि कोरोना के सम्भावित खतरे को देखते हुए लोगों को आवश्यक दूरी एवं मास्क के उपयोग सहित बार-बार हाथ धुलाई के लिए आमजन को प्रेरित करे। महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी महेन्द्र अवस्थी ने आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा-सहयोगिनियों को आव्हान करते हुए कहा कि पोषण अभियान नही असल में कुपोषण को खात्मे का जरियर बन सकता है। इस लिए अभियान को जन आन्दोलन बनानें का प्रयास किया जाए,जिससे घर-घर पोषण की जानकारी और जागरूकता पैदा की जा सके। इस अवसर पर कनिष्ठ लेखाकार अनिल कुमार गर्ग, वी.सी.डालचन्द, महिला पर्यवेक्षक मिथलेश शर्मा, सीमा शर्मा, प्रियका मीणा आदि सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा-सहयोगिनी, सहायिका और कस्वा व आसपास के गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................