लाडेसर सर्वे अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में जारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
जिला कलेक्टर नागौर जितेन्द्र कुमार सोनी के आदेशानुसार व मकराना उपखण्ड अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी के निर्देशानुसार आज 2 जून को लाडेसर अभियान के तहत ग्राम पंचायत मामडोली के राजस्व ग्राम ढाणी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में सर्वे टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। सबलपुर पी.ई.ई.ओ. ओम प्रकाश चौधरी तथा पर्यवेक्षक रमेश चंद के नेतृत्व में टीम ने कुपोषित बच्चों, एनीमिक किशोरी बालिकाओं, दिव्यांग बच्चों, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 38 तरह की चिन्हित बीमारियों के मुफ्त इलाज हेतु जरूरतमंद बच्चों की पहचान के साथ ही पालनहार से वंचित पात्र परिवारों हेतु घर-घर जाकर सर्वे किया।
सर्वे टीम में ब्लॉक लेवल अधिकारी ओमप्रकाश डूडी, अध्यापक अनिल कुमार भाटी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता चौधरी, संतोष कंवर, आशा सहयोगिनी कृष्णा कंवर एवं सहायिका रामप्यारी आदि शामिल थे। इसी प्रकार मकराना शहर में सभापति समरीन भाटी के वार्ड 32 में पार्षद प्रतिनिधि साजिद भाटी, बीएलओ सत्यप्रकाश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजिया, सीता कंवर नर्सिंग स्टाफ सुनीता, राशन डीलर अब्दुल हमीद टांक सहित अन्य मौजूद रहे।
उपखण्ड अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी ने बताया कि 31 मई को ग्रामीण व 1 जून को मकराना शहरी क्षेत्र का सर्वे किया गया है और आज 2 जून और 3 जून को ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे जारी है। एसडीएम जैदी ने कहा कि समस्त आमजन सर्वे की गंभीरता को समझते हुए सर्वे टीम को सही जानकारी अवश्य दे ताकि कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रहें।