लाड़ो सेवा फाउंडेशन ने किया गाजर घास का सफाया
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की स्वच्छता टोली विगत 3 वर्षों से प्रत्येक रविवार को शहर में अलग-अलग जगह चयनित कर उसे स्वच्छ करने का कार्य करती है और तब तक करती रहती है जब तक वह जगह बिल्कुल साफ सुथरी ना हो जाओ इसी क्रम में बापू नगर स्थित बालिका विद्यालय में गाजर घास का उन्मूलन किया गया लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी की राष्ट्रीय खिलाड़ी नंदिनी सिंह ने अपना जन्मोत्सव स्वच्छता कार्य करते हुए मनाया,
लाड़ो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी में ने केवल खेल खिलाया जाता है वरन रास्ट्र निर्माण का कार्य भी किया जाता है लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी की लाड़ो समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहती है गंगा सुवालका, मनीषा लुहार, नंदनी सिंह, रानू पाटीदार, करिश्मा, कल्पना राव, भावना, प्रिया वैष्णव, हीना, खुशी, किरण, हर्षिता, अक्षिता जोशी, अंजली, दिव्या राजपूत, सहित अनेक लाड़ो ने स्वच्छता कार्य किया