संग्धित स्थिति में मिला मकान मालिक का शव
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के टंकी चौराहा स्थित गली नंबर 2 के एक मकान में मकान मालिक का संग्धित स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मकान के अंदर से बदबू आने पर आसपास के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का दरवाजा तोड़कर शव की शिनाख्त कर उसे कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी अनुसार 40 वर्षीय मोहम्मद रजा उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद रमजान कुरैशी टंकी तिराहे के पास गली नंबर 2 में अपने स्वंय के मकान में एकेला ही रहता था। उसका बड़ा भाई और परिवार जोधपुर में रहते हैं। जोधपुर से लगभग एक सप्ताह पूर्व ही आया था और तीन चार दिनों से घर के अंदर ही रहा। आसपास के निवासियों ने बताया कि राजू जोधपुर जाकर आने के बाद से ही घर के बाहर नहीं दिखा। काफी दिनों से घर बंद होने और उसमें से बदबू आने पर लोगों को शक हुआ तो उन्होंने मकराना थाना में सूचना दी। सूचना मिलने पर एसआई मिठूलाल मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों व मृतक के भतीजे टीनू के साथ जैसे तैसे घर के बाहर वाले कमरे का दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही उसमें से भयंकर बदबू आई। कमरे में बेड के पास फर्श पर राजू का बिना कपड़ों के शव पड़ा था और मेज पर दो कप व छोटा बर्तन रखा हुआ था। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मकराना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मकराना थाना के एएसआई मिठूलाल ने बताया कि मृतक राजू का बड़ा भाई मोहम्मद इरफान और परिवार जोधपुर रहता हैं। राजू को करीब 15 साल से शुगर की बीमारी थी। कुछ दिन पूर्व ही वह जोधपुर में दिखाकर दवाई लेकर आया था। मृतक मकान के बाहर की ओर बने कमरे में अकेला ही रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के बड़े भाई को फोन पर सूचना दे दी गई और रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।