स्कूल शिक्षा परिवार ने मनाया स्थापना दिवस
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के माताभर रोड़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे स्कूल शिक्षा परिवार का स्थापना दिवस और पुर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का सम्मान समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसाइटी के अध्यक्ष बिरमाराम किरडोलिया ने की। मुख्य अतिथी पुर्व विधायक जाकिर हुसैन गेसावत का मकराना प्राइवेट स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष बिरमाराम किरडोलिया ने माल्यार्पण व साफा पहना कर स्वागत किया। तत्पश्चात मकराना प्राइवेट स्कूल सोसाइटी संरक्षक महेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूलों की वर्तमान स्तिथि पर अपने विचार व्यक्त किये। कोविड के चलते बन्द स्कूलों को फिर से विधिवत चालू करने के लिये पुर्व विधायक से पुरजोर अपील की। इस दौरान सोसाइटी के संरक्षक दिलिप सिंह चौहान व एक्यू कुरैशी ने स्कूल संचालन मे आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिये सरकार से अपेक्षित सहयोग की मांग की। संरक्षक अब्दुल रहमान रान्दड ने एक कविता के मध्यम से सरकार को संदेश दिया और कहा की इस कोरोना काल मे किसी को घबराने की जरुरत नही है। एकजुट रहो हर मुश्किल के बाद आसानी है। सम्मान समारोह और स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम को शिक्षा विभाग के व्याख्याता अब्दुल रऊफ ने सम्बोधित करते हुए कहा की सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाए एक दुसरे की परक है।बल्कि बिना निजी क्षेत्र के सहयोग के हम अधुरे है। इस दौरान सोसायटी की ओर से जिलाध्यक्ष गैसावत के मार्फ़त मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शासन सचिव सहित अन्य के नाम ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन के मध्यम से प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 1 से 12 तक संचालन करने, अन्य विधालय मे बिना टी सी प्रवेश पर रोक, आर टी ई का वर्ष 2020-21 का अतिशीघ्र भुगतान किए जाने व बकाया फीस होने पर टी सी रोकने का अधिकार सहित अन्य विभिन्न समस्याओ का उल्लेख करते हुये सरकार से इनका शीघ्र निस्तारण करने का आह्वान किया।