इस्माइलपुर-खैरथल मार्ग क्षतिग्रस्त गड्ढो में भरा बारिश का पानी: हादसे होने का डर आमजन परेशान
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) इस्माइलपुर से खैरथल जाने वाली सड़क मार्ग पिछले दो साल से क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन चालक सहित आमजन को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस्माइलपुर के पूर्व सरपंच घनश्याम दास व ग्रामीणों ने बताया कि इस्माइलपुर से खैरथल जाने वाले सड़क मार्ग पर जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर से खैरथल तक लगभग 4 किलोमीटर से अधिक सड़क जगह जगह से गहरे गड्ढे हो जाने के कारण आमजन व वाहन चालकों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मार्ग 25 गांवों को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है।