दीवली- कमालपुरा सड़क बनी तालाब: सार्वजनिक निर्माण विभाग नही दे रहा ध्यान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड मुख्यालय से एनएच 21 जयपुर भरतपुर को जोड़ने वाली लिंक रोड दीवली से कमालपुरा की हालत बद से बदतर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है ।गांव कमालपुरा निवासी एवं भारतीय किसान संघ भरतपुर अमांवता के जिला अध्यक्ष हरि सिंह पटेल ,होती राजगढ़िया, पवन कुमार मीणा और जमुना लाल आदि ने बताया कि दीवली से गांव कमालपुरा की तरफ आने वाली सड़क में काफी गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इनमें थोड़ी बरसात के बाद पानी भर जाने से सड़क के गड्ढे तालाब में बदल जाते हैं ।ऐसे में रास्ते का पता नहीं लगने से आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर पिछले कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से डामरीकरण नहीं कराया गया है। वैर विधायक और पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव और सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की जा चुकी है ।लेकिन कई महीने गुजरने के बाद भी उनका इस और कोई ध्यान नहीं है। सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर वैर की जनता में विधायक एवं पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के प्रति गहरा रोष व्याप्त है ।बताया गया है कि कई बार पीडब्ल्यूडी मंत्री भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके बाद भी उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं भुसावर से दीवली तक एक सड़क का निर्माण हुआ। इसको बने एक माह ही हुआ है वह भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इस संबंध में सहायक अभियंता से बात की उन्होंने बताया कि सड़क में 20 पीसीएम की सामग्री का एस्टीमेट तैयार किया हुआ है। उसी के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। पेज़ वर्क का कार्य सितंबर अक्टूबर माह में होगा।