नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के लिए अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में विधायक कोटे से बन रही सड़कों व पानी की समस्या के लिए प्रतिनिधिमंडल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व जल अभियांत्रिकी विभाग के आला अधिकारियों से मिला। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में विधायक कोटे से बन रही सड़कों के निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक मीणा से मिलकर क्षेत्र में बन रही सड़क निर्माण में मेटेरियल व शुद्धता के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाये। प्रतिनिधिमंडल ने अभियंता से स्वयं की देखरेख में कार्य करवाने का आग्रह किया। वहीं पार्षद सुनीता देवी व गोमती देवी ने बस स्टैंड से माचाड़ी जीप स्टैंड तक बनने वाली सड़क पर लवकुश मैरिज गार्डन के पास पानी का भराव अधिक होने से समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के साथ साथ नालियों का निर्माण भी किया जावे। उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने सड़कों को चौड़ी करने तथा रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जलदाय विभाग में अधिशाषी अभियंता पी.सी. मीना से मुलाकात कर सड़क निर्माण से पहले ही पानी के कनैक्शन, सिफ्टिंग, लीकेज आदी को दुरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नवीन सड़क निर्माण के बाद सड़कों को नहीं तोड़ा जाये। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने सकारात्मक पक्ष रखते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष मौसमी गुर्जर, पार्षद रूपनारायण मीना, पवन नरूका, अंजू बाला सैनी, हरिकिशन सैनी, प्रेमनारायण पटेल, अभिषेक शर्मा, शेखर वशिष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।