प्रशिक्षु आईपीएस एवं रामगढ़ थाने की बड़ी कार्रवाई, करीब 40000 लीटर कास्टिक सोडा की चोरी पकड़ी
पुलिस का दावा पिछले करीब 1 साल से चोर कर रहे थे कास्टिक सोडा की चोरी
रामगढ़ (अलवर/ राजस्थान,) प्रशिक्षु आईपीएस चेष्टा मैत्री व रामगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को देर रात्रि एक बड़ी चोरी पकड़ी। करीब 40000लीटर कास्टिक सोडे की चोरी पुलिस द्वारा पकड़ी गई एवं पिछले करीब 1 साल से चोरों द्वारा कास्टिक सोडे की चोरी करने का दावा भी किया गया।प्रशिक्षु आईपीएस चेष्टा मैत्री ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर द्वारा हमें सूचना मिली की एम आई ए उद्योगी क्षेत्र में बनने वाले कास्टिक सोडा की चोरी की जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के अनुसार रामगढ़ कस्बे के दिल्ली रोड पर स्थित सागर मैरिज होम के सामने पहुंचे तो देखा जी जमीन के लंबा गड्ढा खोदकर करीब 40000 लीटर का टैंक जमीन में दबाया हुआ था उसको छुपाने के लिए अपराधियों ने कपास भी ढका हुआ था।मौके पर चार आरोपी भी मिले जिन्हें प्रशिक्षु आईपीएस चेष्टा मैत्री के नेतृत्व में गिरफ्तार भी कर लिया गया इसी के साथ 40000 लीटर का टैंकर पानी की मोटर दो ट्रक एवं एक चौपाया वाहन भी मौके पर से बरामद हुए हैं । प्रशिक्षु आईपीएस चेष्टा मैत्री ने बताया कि मुख्य आरोपी विनोद द्वारा एक टैंकर से चोरी किए गए कास्टिक सोडा को अंडरग्राउंड टैंक में मोटर के जरिए डाला जाता था तो वहीं दूसरे ट्रक से उस कास्टिक सोडा को विभिन्न विभिन्न जगहों पर भेजा जाता था। आईपीएस के अनुसार आरोपी विनोद से पूछताछ के दौरान पता चला कि मौके पर खड़ा कास्टिक सोडा से भरा एक ट्रक पंजाब जाने वाला था।