किशोरपुरा में ख्यालीवाला कुआ पर हीरामल कालश देव एवं देवनारायण भगवान की मूर्तियों की हुई स्थापना
3 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह हुआ स्वागत, यात्रा पहुंची देवनारायण भगवान के स्थल
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) किशोरपुरा के पास बाण्डयानला भैंरूनगर के ख्यालीवाले कुएं पर हीरामल बाबा,कालशदेव एवं देवनारायण भगवान की रविवार को मूर्तियों की स्थापना ईसरानाथ महाराज के भक्त सांवता राम के सानिध्य में हुई। सुमेर गुर्जर व राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सुबह एकत्रित हुई। उसके बाद देवनारायण मंदिर से पूजा- अर्चना कर कलश यात्रा को हीरामल भक्तों ने रवाना किया। कलश यात्रा देवनारायण मंदिर से डीजे के साथ रवाना होकर मुख्य मार्ग होती हुई किशोरपुरा से भैंरु महाराज के मंदिर होते हुए तीन किलोमीटर पैदल चलकर नाचती गाती महिलाएं ख्यालीवाले कुएं पर हीरामल मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के साथ ट्रैक्टर ट्राली में मूर्तियों को सजा कर हीरामल भगत जयकारों के साथ नगर भ्रमण करवाया। कलश यात्रा का गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। हीरामल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मूर्तियों की स्थापना की । महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। हीरामल मंदिर पर आज सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुमेर गुर्जर, ,सैतान बटार, मनोहर बटार, विकास गुर्जर, सुरेन्द्र खटाणा, बाबूलाल सैनी, नरेन्द्र सैनी, हनुमान खटाणा, हरिराम चोधरी, कमलेश सैनी, जयराम, सुरजा बटार, निवास चोहान सहित कई महिला श्रद्धालु भी मौजूद रही।