विधायक गुढा ने गांव ढाणियों में विकास की बहाई गंगा:- चेयरमैन रामनिवास सैनी
गुड़ा ढहर में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का हुआ नागरिक अभिनंदन
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुड़ा ढहर में शिव मंदिर के पास शनिवार शाम को ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का माला व साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया । समारोह की अध्यक्षता उदयपुरवाटी के चेयरमैन रामनिवास सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख व आदिवासी मीणा समाज के प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, अजय सिंह गुढ़ा, भाता राम पौख आदि थे। युवा नेता जयमल सैनी व सरपंच रोहिताश सैनी ने बताया कि पिछले दिनों रास्ता निकालने के लिए गुड़ा ढहर के ग्रामीणों का शिष्टमंडल विधायक गुढा से मिला था। विधायक ने ग्रामीणों की सहमति से कटानशुद्धा रास्ते को खुलवा दिया। यह रास्ता कुतकपूरा से शिव मंदिर तक कई वर्षों से बंद पड़ा था। समारोह को संबोधित करते हुए उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि सरकार में रहकर विधायक गुढा ने गांवों में विकास कार्यों की गंगा बहा दी। क्षेत्र के गांवो की ढाणियों में जहां जाने के लिए रास्ते नहीं थी वहां भी रास्ते निकल गए। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि गांवों-गांवों में नए ट्यूबवेल लगवा कर विधायक ने पानी की समस्या से निजात दिलायी। यही नहीं आने वाले समय में पहाड़ी क्षेत्र के गांवो को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के मीठा पानी से जोड़ने की योजना चल रही है। विधायक गुढा ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए गुड़ा ढहर में तीन नए ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान तेजाराम ,सोहनलाल, मोलाराम, दुर्गाराम, रोहिताश सरपंच, बनवारीलाल, कालूराम, पूर्णमल, बंशीधर, बोदूराम, सुवालाल स्वामी, बंशीलाल स्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।