सिनसिनी में पेयजल समस्या को लेकर यूथ क्लब ने एसडीम को ज्ञापन देकर दी आंदोलन की चेतावनी
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) सिनसिनी मे पेयजल समस्या को लेकर यूथ क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर पेय जल समस्या का तत्काल समाधान ना किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
युवाओ ने उपखंड अधिकारी को बताया कि गाँव सिनसिनी में पेयजल की विकट समस्या है। जिसको लेकर पूरा गाँव त्राहि त्राहि कर रहा है। सिनसिनी में प्रतिदिन महिलाएं कई किलोमीटर दूर से सिर पर रख कर पानी लाती हैं ।पानी लाने के दौरान आये दिन महिलाएँ बारिश और जलभराव के कारण चोटिल हो रही हैं।
युवाओं ने उपखंड अधिकारी और चंबल पेयजल योजना के अधिकारियों को बताया कि अगर सिनसिनी की टंकी को प्रतिदिन दो बार भर कर गांव में पेयजल आपूर्ति कराई जाए तो इस समस्या का स्थाई निराकरण हो जावेगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओ ने चेतावनी दी है। कि अगर गांव सिनसिनी में पानी की टंकी को प्रतिदिन दो बार भरकर पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं कराई गई तो गांव की महिलाएँ, युवा और बुजुर्ग इस मुद्दे को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।