वैक्सीन लगवाने के लिए 18+ युवा ए़ंव महिलाओं की उमडी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, पुलिस ने संभाले हालात
वैक्शीनेशन को लेकर बडी राहत की खबर, केन्द्र सरकार ने दी 18 -44 एज ग्रुप को बडी राहत, वैक्शीनेशन के लिए ऑनलाइन अपाॅइंटमेंट की जरुरत नहीं, सरकारी वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर करवा सकेगे रजिस्ट्रेशन,
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के राजकीय सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय चिकित्सालय में सुबह वैक्सीन के सो डोज आने की जानकारी मिलने पर वैक्सीन लगवाने के लिए कस्बा क्षेत्र के युवाओं ए़ंव महिलाओं की भीड़ उमड़ी। चिकित्सालय में बढ़ती भीड़ ए़ंव संक्रमण फैलने की आशंका के चलते स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन की प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद अधिकारियों के निर्देश पर राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर को वैक्सीन केंद्र बनाया गया। लेकिन विधालय परिसर में भी वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं, ए़ंव महिलाओं की भारी भीड़ रही। जिसके कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ए़ंव चिकित्सा कर्मियों के बार बार कहने के बाद सोशल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने पर सुचना पर बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
साथ ही बेवजह खड़े लोगों को वैक्सीनेशन केंद्र से बाहर निकालकर, सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई। मौके पर बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला को मौके पर कुछ महिलाओं, युवाओं ने वैक्सीन नही लगने पर नाराजगी जताई। जिस पर थाना प्रभारी विनोद सांखला ने महिलाओं, युवाओं को वैक्सीन लगवाने से पहले सोशल डिस्टेंस की पालना करने के साथ सरकार की गाइड की पूर्ण पालना करने के साथ लोगों की अफवाह में ना आकर चिकित्सा कर्मियों की सुचना पर वैक्सीनेशन केंद्र पर आने की बात कही। बाद में बहरोड़ थाना प्रभारी ने कस्बे के मुख्य बाजार का दौरा किया जहां बाजार में कुछ स्थानों पर बेवजह बैठे बाहर बैठे लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गए। वैक्सीनेशन के दौरान बर्डोद सैक्टर के कोविड प्रभारी डा संदीप यादव, सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, बीएलओ मोहन सैनी, कमल बसवाल, मनफूल सैनी, विक्रम यादव, सहित बर्डोद कोर कमेटी के सदस्य ए़ंव नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।