नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही आई सामने, खैरथल कस्बे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंद्रा रसोई को लगाया जा रहा चूना
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) खैरथल कस्बे में गरीबो के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना मात्र छलावा ही साबित हो रही है। नगरपालिका के निर्देशन में चलाई जा रही इंदिरा रसोई में गरीबों को जो आठ रुपये में खाना मिलता है उसमें दो सब्जी, अचार, चार रोटी की सुविधा मिलनी चाहिए। लेकिन नगरपालिका अधिकारियों की उदासीनता के चलते इंदिरा रसोई संचालक लापरवाही से खाना खाने आने वालों को बासी सब्जी परोसी जाने की शिकायत सामने आई है ।
इंदिरा रसोई में दोनों टाइम आने वाले अशोक कुमार ने बताया कि सुबह की सब्जी शाम को दी जाती है और काफी बार शाम की सब्जी दोपहर को दी जाती है जब शुरुआत में इंदिरा रसोई योजना चली थी तब आसपास की बस्ती के रहने वाले निवासी व कस्बे के अंदर मजदूर वर्ग के लोगों को राहत मिली थी पर धीरे-धीरे इंदिरा रसोई संचालक की मनमानी बढ़ती गई और उसने बासी खाना देना चालू कर दिया है।
गत दिनों खैरथल पालिका चेयरमैन हरीश रोघा व अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा ने इंदिरा रसोई में भोजन किया तो उन्होंने पाया कि सब्जी के अंदर मिर्च बहुत ज्यादा थी उन्होंने तुरंत संचालक को बुलाकर हिदायत दी कि आगे से सब्जी के अंदर मिर्ची तेज मत रखना ।रसोई में आने वाले सभी लोगों ने शिकायत की थी दो-चार दिन संचालक के द्वारा ठीक सब्जी दी गई उसके बाद वही ढाक के तीन पात उसकी मनमानी बढ़ती गई ।आज हालात यह हो गए है कि खाना खाने वाले खुद ही आना बंद हो रहे है ।
इंदिरा रसोई में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले महेश खटाना ने आरोप लगाया कि इंदिरा रसोई संचालक रामभूतेरी अन्य किसी व्यक्ति से जो खुद को इंदिरा रसोई का कंप्यूटर ऑपरेटर अलवर का बताता है उसके द्वारा फर्जीवाड़े टोकन काटने की ट्रिक बता रहा है । जिसको कंप्यूटर ऑपरेटर महेश खटाना ने मानने से इनकार कर दिया उसने कहा कि जो व्यक्ति खाना खाएगा मैं उसी का ही टोकन काट सकता हूं कंप्यूटर ऑपरेटर सब्जी ताजा ना होने पर कूपन नहीं काटता जब इस बारे में कंप्यूटर ऑपरेटर से मालूम किया मीडिया को बताया कि इंदिरा रसोई में खाना खाने आने वाले सभी गरीब तबके के लोग हैं। जिस समय देश भर में कोरोना महामारी का दौर चल रहा था तब यह रसोई वरदान साबित हुई थी। कोरोना अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है और वही मलेरिया डेंगू और मौसमी बीमारियों का प्रकोप जारी है उसके अंदर अगर बासी सब्जी खाएंगे तो फिर लोग बीमार होने की आशंका उत्पन्न हो सकती है।