प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन, वर्षो पुराना अतिक्रमण हटाकर शमशान की चारदीवारी का निर्माण शुरू
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) मालिकी ग्राम पंचायत में सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे चंदुपुरा गांव मे वर्षो पुरानी समशान भूमि पर अतिक्रमण हटाने का मामला उलझा हुआ था।प्रकरण सामने आते ही उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने तत्काल प्रभाव से प्रसंज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटा कर चार दीवारी को काम शुरू करा दिया है। पचायत समिति पहाड़ी की ग्राम पंचायत मालिकी मेंं प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें चंदुपुरा के ग्रामीण व सरपंच ने खसरा नम्बर 531/0.28 गैरमुमकिेन श्मशान भूमि में खातेदार दाउद पुत्र गफूर ने अतिक्रमण कर विवाद उत्पन्न कर रखा था जिससे शमसान की चार दीवारी को कार्यरूका हुआ था।
इस विवाद को लेकर कई बार पैमाइस करा दी गई लेकिन अतिक्रमण की हट के आगे मामला उलझा रहा। केम्प में ग्रामीणो की शिकायत पर शिविर प्रभारी उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने तत्काल प्रभाव से प्रसंज्ञान लेते हुए दोनो पक्षो को सुनकर मौका देख अतिक्रमण कीसमझाइस कर मोके परजेसीबी बुलाकर अतिक्रमण का समाधान कर समशान भूमि की चार दीवारी क नीव खुदवा कर कार्य निर्माण का काम शुरू कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इस मोके पर नायव तहसीलदार रमेंश चंद वर्मा, विकास अधिकारी देशवीर सिह हल्का पटवारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मोजूद थे।