वीरमपुरा के विद्युत केन्द्र पर लगाया बडा ट्रांसफार्मर
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के भरतपुर रोड स्थित गांव वीरमपुरा के विद्युत स्टेशन में अब डिस्काॅम की ओर से पुराने व छोटे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटवाकर नया व बडा बिघुत ट्रासफार्मर लगवाया गया है। जिसके लगने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओ व किसानो को गुणवक्तापूर्ण बिघुत आपूर्ति मिल सकेगी और परेशानीयो से राहत मिलेगी। गौरतलब रहे कि कुछ दिनो पूर्व वीरमपुरा विद्युत सब स्टेशन पर ग्रामीणो ने अस्त व्यस्त पडी विद्युत आपूर्ति के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुऐ विद्युत निगम के अधिकारियो के विरूद्व भी जमकर नारेबाजी की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केन्द्र विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के आवश्यक उपाय करने व नया और बडा विद्युत ट्रासफामर लगाने के लिऐ डिस्काॅम की टैक्नीकल टीम कई दिनो से सहायक अभियन्ता विवेक शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही थी तब जाकर यह सफलता मिल सकी है। सहायक अभियन्ता ने बताया कि वीरमपुरा विद्युत केन्द्र के तीन एमबीए के पुराने विद्युत ट्रासंफार्मर को बदलकर वहां नया व बडा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे एक दर्जन से अधिक गांवो के 10 हजार से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओ व किसानो को लाभ मिलेगा। और ट्रिपींग आदि शिकायत में भी कमी आऐगी। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बीके गुप्ता ने बताया कि अन्य ग्रामीण क्षेत्रो के विद्युत केन्द्रो में भी आवश्यक तकनीकी सुधार व बदलाव के काम कराये जाऐगे। ताकि विद्युत उपभोक्ताओ व किसानो को सुचारू विद्युत मिल सके।