गौसेवा पुण्य से मन को मिलती हैं शांति: रघुवरदास महाराज
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) युवा हिंदू गौरक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में संचालित पीड़ित गौवंश चिकित्सालय के लिए दूसरी एंबुलेंस सेवा शुरू की गई हैं। जिसका बुधवार को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रघुवरदास महाराज बरवाली व श्री 108 बालकदास महाराज बरवाला के द्वारा शुभारंभ किया गया। आचार्य पंडित विमल पारीक ने मंत्रोच्चार किया। महामंडलेश्वर रघुवरदास महाराज ने कहा गौ सेवा से पुण्य के साथ साथ मन को भी शांति मिलती हैं। विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि गौ सेवा सबसे पुनीत कार्य है। सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि गौवंश के इलाज व सेवा में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। समिति संस्थापक पूरणमल कुमावत ने बताया कि समिति द्वारा एक एम्बुलेंस संचालित की जा रही थी। जिसके बाद जन सहयोग से दूसरी आधुनिक एम्बुलेंस शुरू की गई हैं। जिससे पीड़ित गौवंश के इलाज में और अधिक सहयोग मिलेगा। इस मोके पर विधायक रूपाराम मुरावतिया, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, सरपंच जुसरी प्रकाश भाकर, नारायण सिंह मिंडकियां, आचार्य पंडित विमल पारीक, श्याम सुंदर पारीक, एडवोकेट बजरंगलाल व्यास, संरक्षक मोहन सिंह चौहान, अंकित तँवर, श्याम सिंह गुणावती, देवेंद्र सिंह गुणावती, तेजपाल बागड़ी, रमेश बागड़ी, विजय विश्नोई सहित अनेक लोग मौजूद रहे।