वर्ष की अंतिम ऑनलाइन व ऑफलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई दर्जन मामलों का कराया निपटारा
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष की अंतिम ऑनलाइन व ऑफलाइन लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट रामगढ़ में किया गया l जिसकी अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार मीणा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की गई l सदस्य अधिवक्ता जाकिर हुसैन रहे l इस लोक अदालत में सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद रहे l कोविड-19 महामारी के चलते आज न्यायालय में ऑनलाइन व ऑफलाइन लोक अदालत का आयोजन किया गया l आज की लोक अदालत में 20 पक्षकारों को लोक अदालत के फैसले का लाभ मिल चुका है l
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवन कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि आज रामगढ़ न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया l जिसमें बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे l कोविड-19 महामारी में भी माननीय रालसा नालसा दालसा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया l अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों को इस लोक अदालत का अधिक लाभ मिल सकेl इसलिए अधिवक्ता भरपूर प्रयास कर रहे हैं l आज की लोक अदालत में दी 20 कस्ता कारों को लोक अदालत का लाभ मिलाए l बाकी भरपूर प्रयास रहेंगे कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक पक्षकारों को लोक अदालत का लाभ मिल सके l इस मौके पर हरवीर चौधरी (रीडर) राम खिलाड़ी सैनी(PA) सुरेश सैनी, हरीश जैमन, अधिवक्ता राकेश यादव, दिनेश शर्मा (बंटी ),राजकुमार यादव, रहमान खान ,सुनील यादव, सियाराम गुर्जर, कमल शर्मा इत्यादि अधिवक्ता शामिल थे l